Page Loader
रेनो क्विड से लेकर किगर पर अक्टूबर में मिल रही जबरदस्त छूट, कितना मिलेगा फायदा? 
रेनो की कार पर इस महीने शानदार छूट दी जा रही है (तस्वीर: रेनो)

रेनो क्विड से लेकर किगर पर अक्टूबर में मिल रही जबरदस्त छूट, कितना मिलेगा फायदा? 

Oct 06, 2023
07:12 pm

क्या है खबर?

रेनो अपनी कारों पर अक्टूबर में आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। कार निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नकद छूट, एक्सचेंज बोनस जैसे कई लाभ दे रही है। रेनो क्विड की खरीद पर 62,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। यह ऑफर बेस-स्पेक RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर लागू है। इस पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, जबकि अर्बन नाइट एडिशन पर 30,000 रुपये तक की छूट है।

रेनो ट्राइबर 

रेनो ट्राइबर पर छूट: 62,000 रुपये

कार निर्माता रेनो ट्राइबर पर 62,000 रुपये तक की छूट पाने का मौका दे रही है। इसमें 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर फायदा दिया जा रहा है। यह ऑफर RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर मान्य है। इस वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है, जबकि अर्बन नाइट एडिशन पर लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

रेनो किगर 

रेनो किगर पर छूट: 77,000 रुपये 

रेनो किगर पर इस महीने सबसे ज्यादा 77,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इस पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। ये छूट मिड-स्पेक RXT और RXT (O) टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। RXE ट्रिम पर केवल लॉयल्टी छूट मिलेगी, जबकि अर्बन नाइट एडिशन पर एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।