
होंडा की गाड़ियों पर पा सकते हैं हजारों की छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी
क्या है खबर?
दिसंबर में कार निर्माता कंपनियां स्टाॅक खत्म करने के लिए बंपर छूट की पेशकश कर ग्राहकों को लुभा रही हैं। जापानी कंपनी होंडा भी अपनी गाड़ियों पर इस महीने जबरदस्त बचत करने का मौका दे रही है।
कार निर्माता घरेलू बाजार में होंडा एलिवेट के साथ अमेज के पुराने मॉडल और सिटी सेडान पर छूट के साथ खरीदने का मौका दे रही है।
आइये जानते हैं होंडा की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिलेगी।
अमेज
अमेज के पुराने मॉडल पर इतनी है छूट
होंडा ने हाल ही में नई अमेज लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है। इसके बाद पुराने मॉडल का स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी ने छूट 1.26 लाख रुपये कर दी है।
इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ के साथ मुफ्त विस्तारित वारंटी, एक्सेसरीज शामिल हैं।
होंडा अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 7.62 लाख रुपये है। यह मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देती है।
सिटी और एलिवेट
सिटी और एलिवेट पर होगी इतनी बचत
इस महीने होंडा सिटी पर छूट 1.14 लाख रुपये है, जो नवंबर की 1.27 लाख रुपये की तुलना में थोड़ी कम है। सिटी e:HEV पर 90,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
सिटी और इसके हाइब्रिड वर्जन की शुरुआती कीमत क्रमश: 11.82 लाख और 19 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ होंडा एलिवेट पर 96,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है। यह छूट अक्टूबर की 86,000 रुपये की तुलना में अधिक है। इसकी शुरुआती कीमत 11.69 लाख रुपये है।