
अगस्त में टाटा दे रही है अपनी इन गाड़ियों पर 40,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
अगस्त के त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
इस महीने नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में टाटा की गाड़ियों पर 40,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर पर है।
गौरतलब है कि यह छूट किसी भी कार के CNG मॉडल पर उपलब्ध नहीं होगी।
#1
टाटा हैरियर
टाटा अपनी दमदार SUV हैरियर पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इनके अलावा कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत इस कार पर 5,000 रुपये की छूट भी दे रही है, जिसमें चुनिंदा 20 कंपनियों के कर्मचारी, हेल्थ वर्कर्स और ग्रामीण सरकारी स्कूल अध्यापक आदि श्रेणी में आने वाले व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं।
टाटा हैरियर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये से 22.04 लाख रुपये तक है।
#2
टाटा टियागो
अगस्त में टाटा अपनी टियागो के XZ और इससे उपर के वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा निचले वेरिएंट्स XE, XM और XT पर सिर्फ 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
टियागो की एक्स शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये तक जाती है। टाटा ने हाल ही में इसके तीन NRG मॉडल भी भारतीय बाजार में उतारे हैं।
#3
टाटा टिगोर
कंपनी इस महीने टिगोर पर भी टियागो के समान ही ऑफर्स उपलब्ध करा रही है। इसके निचले वेरिएंट XE और XM पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, इसके XZ और उपर के वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये की ही नकद छूट भी मिल रही है।
टाटा टिगोर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये तक है।
#4
टाटा सफारी
टाटा सफारी के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी कुल 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इस कार पर कोई नगद लाभ नहीं दिया गया है, लेकिन हैरियर के समान सफारी पर भी 5,000 के अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट लाभ उठाया जा सकता है।
इसमें सिर्फ 2.0 लीटर के टर्बो डीजल इंजन का विकल्प ही मिलता है।
टाटा सफारी की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 15.34 लाख रुपये से 23.5 लाख रुपये तक है।