
अगस्त में रेनो अपनी गाड़ियों पर दे रही 60,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
अगस्त में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अन्य कंपनियों की तर्ज पर फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता रेनो भी कई तरह के ऑफर लेकर बाजार में उतर आई है। इस 'फ्रीडम कार्निवाल ऑफर' के तहत कार खरीद पर ग्राहक हजारों रुपये बचा सकते हैं।
रेनो इस स्कीम के तहत भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी तीनों कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
हालांकि, यह छूट केवल इस महीने तक ही मान्य है।
#1
रेनो कीगर पर 25,000 रुपये की छूट
रेनो अपनी किगर पर कुल 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 5,000 रुपये का एक्सेसरीज डिस्काउंट और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस कार पर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल के ग्राहकों के लिए कुछ अन्य लाभ भी मिल रहे हैं।
रेनो की इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये तक जाती है।
#2
रेनो ट्राइबर पर मिल रही 60,000 रुपये तक की छूट
रेनो देश की सबसे सस्ती MPV ट्राइबर पर इस महीने 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल में 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। वहीं, देश के अन्य इलाकों के लिए यह कैश डिस्काउंट 40,000 रुपये का है।
इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये की एक्सेसरीज छूट और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट भी मिल रहे हैं।
इसकी कीमत 5.91 लाख से 8.50 लाख रुपये है।
#3
रेनो क्विड पर 50,000 रुपये तक की बचत
स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत अपनी पुरानी कार देने पर ग्राहको को कंपनी की तरफ से नई रेनो क्विड पर 5,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहे हैं।
इसके अलावा कंपनी इस हैचबैक पर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल में 35,000 रुपये और देश के अन्य इलाकों में 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक जाती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रेनो जल्द ही अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। कंपनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा रेनो डस्टर का फेसलिफ्ट वेरिएंट भी ला सकती है।