Page Loader
मारुति वैगनआर से लेकर ब्रेजा पर छूट पाने का सुनहरा मौका, जानिए कितनी होगी बचत 
मारुति की कारों पर मासिक ऑफर के तहत छूट की पेशकश की गई है (तस्वीर: एक्स/@MSArenaOfficial)

मारुति वैगनआर से लेकर ब्रेजा पर छूट पाने का सुनहरा मौका, जानिए कितनी होगी बचत 

Jul 07, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी हर महीने की तरह जुलाई में भी अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है। अगर, आप भी इस महीने एरिना मॉडल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आप मारुति अर्टिगा को छोड़कर अन्य सभी एरिना मॉडल्स खरीदने पर बचत कर सकते हैं। छूट ऑफर की बात करें तो ग्राहक मारुति वैगनआर पर सबसे ज्यादा 63,500 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

मारुति ऑल्टो K10

ऑल्टो K10 पर होगी 60,000 रुपये से ज्यादा बचत 

मारुति की सबसे छोटी कार ऑल्टो K10 को जुलाई में 63,100 रुपये तक की छूट के साथ घर ले जाने का सुनहरा मौका मिल रहा है, जबकि S-प्रेसो पर यह छूट घटकर 58,100 रुपये तक रह जाती है। इसी प्रकार मारुति सुजुकी सेलेरियो की खरीद पर जुलाई में 55,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पुराने मॉडल पर 42,100 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि नई स्विफ्ट पर 17,100 रुपये का फायदा मिलेगा।

मारुति ईको 

मारुति ईको पर होगा इतना फायदा 

अगर, आप इस महीने मारुति ईको वैन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इस पर 37,100 रुपये की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। इसी प्रकार मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर पर 30,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मारुति ब्रेजा को 25,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है। बता दें, यह छूट क्षेत्र, डीलरशिप, स्टॉक, रंग विकल्प और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।