हुंडई कारों पर पा सकते हैं 2 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी गाड़ियों के लिए इयर एंड ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी के ICE मॉडल्स पर आप 85,000 रुपये बचा सकते हैं। दूसरी तरफ कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बताया जा रहा है कि 2024 मॉडल्स का स्टॉक खत्म करने के लिए छूट का दायर बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं इस महीने आप किस गाड़ी पर कितना फायदा मिलेगा।
ग्रैंड i10 निओस पर होगी इतनी बचत
हुंडई ग्रैंड i10 निओस के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 68,000 रुपये की आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 53,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये है। ऑरा सेडान के CNG वेरिएंट पर आप 53,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। अन्य सभी वेरिएंट के लिए छूट 43,000 रुपये है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.48 लाख रुपये है। हुंडई एक्सटर पर 40,000 रुपये की छूट है और इसकी शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये है।
हुंडई i20 पर मिलेगी इतनी छूट
हुंडई की हैचबैक i20 के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, IVT ऑटोमैटिक ट्रिम्स 50,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रहे हैं। i20 N-लाइन पर 35,000 रुपये की बचत करने का मौका है। i20 और i20 N-लाइन की शुरुआती कीमत क्रमश: 7.04 लाख और 9.99 लाख रुपये है। हुंडई वरना पर 80,000 रुपये की छूट पा सकते हैं और इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है।
वेन्यू पर होगा इतना फायदा
इस महीने आप हुंडई वेन्यू पेट्रोल वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है और इसे 7.94 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वेन्यू के नाइट एडिशन और N-लाइन मॉडल पर छूट थोड़ी कम 55,000 रुपये है। वेन्यू N-लाइन की शुरुआती कीमत 12.08 लाख रुपये है। अल्काजार प्री-फेसलिफ्ट पर 60,000 रुपये और टक्सन पर 85,000 रुपये की छूट मिलेगी। इनकी कीमत क्रमश: 14.99 लाख और 29.02 लाख रुपये से शुरू होती है।
इलेक्ट्रिक कारों पर होगी इतनी बचत
हुंडई इलेक्ट्रिक कारों पर इस महिने बंपर छूट दे रही है। इसके तहत आप कोना इलेक्ट्रिक पर 2 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं। इसे भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है, लेकिन डीलर बचा हुआ स्टॉक बेच रहे हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये रही है। इसी प्रकार आयोनिक-5 EV पर 2 लाख रुपये की छूट है, जो डार्क पेबल ग्रे इंटीरियर रंग पर लागू है। इसकी कीमत 46.05 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।