Page Loader
होंडा की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये से ज्यादा छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
होंडा की गाड़ियों पर इस महीने हजारों रुपये की छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये से ज्यादा छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Feb 15, 2025
06:39 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता होंडा इस महीने अपनी सभी गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत होंडा अमेज के पुरानी जनरेशन मॉडल पर आप 1.07 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं। VX वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिलती है, जबकि E और S वेरिएंट पर 57,200 रुपये बचाए जा सकते हैं। अमेज देश में मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देती है।

होंडा सिटी 

होंडा सिटी पर होगी इतनी बचत

इस महीने अगर आप होंडा सिटी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप इस पर 73,300 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस सेडान पर पिछले महीने भी इतनी ही छूट दी जा रही थी। यह हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देती है। दूसरी तरफ गाड़ी के हाइब्रिड मॉडल सिटी e:HEV पर इस महीने बचत का मौका दिया जा रहा है। हाइब्रिड कार पर 90,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।

एलिवेट 

एलिवेट पर मिलेगी इतनी छूट 

2024 होंडा एलिवेट ZX MT वेरिएंट पर 86,100 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि SV, V और VX (MT) पर 76,100 रुपये और एपेक्स एडिशन 65,000 रुपये की छूट मिलेगी। 2025 के ZX CVT वेरिएंट पर 86,100 रुपये, ब्लैक एडिशन ZX CVT पर 66,100 रुपये और ZX MT पर 66,100 रुपये की छूट है, जबकि SV, V और VX (MT) पर 56,100 रुपये की बचत होगी। एपेक्स MT और CVT क्रमश: 45,000 रुपये और 46,100 रुपये की छूट में उपलब्ध हैं।