Page Loader
महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा 2.25 लाख तक का शानदार डिस्काउंट
अगस्त में मिल रहा महिंद्रा की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट

महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा 2.25 लाख तक का शानदार डिस्काउंट

Aug 12, 2021
12:40 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा इस महीने अपनी चुनिंदा बेस्ट सेलिंग गाड़ियों पर 2.25 लाख तक का छूट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर का ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेसरीज के रूप में लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सिर्फ अगस्त महीने में ही मान्य होगा। इस डिस्काउंट में महिंद्रा की XUV300, मराजो, स्कॉर्पियो और XUV500 को शामिल किया गया है। आइये, जानते हैं कि किस गाड़ी पर कितनी छूट है।

कार #1

XUV500 पर मिल रहा 2.25 लाख का डिस्काउंट

महिंद्रा XUV500 में 2.25 लाख तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी खरीद पर ग्राहक 1.79 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये की एक्सेसरीज का लाभ उठा सकते हैं। सात सीटर यह SUV 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन पर चलती है, जो 153hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 15.56 रुपये से शुरू होती है।

कार #2

महिंद्रा मराजो पर है कॉर्पोरेट से लेकर कैश तक की छूट

महिंद्रा मराजो में कुल 40,200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इस MPV में 17 इंच के अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक पावर एंटीना के साथ यह 12.3 लाख रुपये पर उपलब्ध है। पावरट्रेन के लिए इसमें 1.5 लीटर D5 इंजन लगा है, जो 121hp की पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है।

कार #3

स्कॉर्पियो पर भी है डिस्काउंट ऑफर

7-बॉक्स ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और रियर विंडो वॉशर वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो पावरफुल 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 140hp की पावर के साथ 319Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो पर दिए जा रहे डिस्काउंट की बात करें तो इसमें कुल 36,500 रुपये की डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 17,000 रुपये तक की एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इसकी कीमत 12.59 लाख रुपये है।

कार #4

10,480 रुपये का कैश डिस्काउंट है XUV300 पर

अंत में XUV300 44,480 रुपये के डिस्काउंट के साथ है, जिसमें 10,480 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है। XUV300 आठ लाख रुपये से बाजार में उपलब्ध है। इसमें क्रोम एक्सेंट ग्रिल के साथ मस्कुलर बॉडी और इंडिकेटर-माउंटेड ORVM हैं। गाड़ी 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 115hp और 108.6hp की पावर जनरेट करता है।