देश में बढ़ रही CNG कारों की मांग, टाटा को बिक्री बढ़ने की उम्मीद
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2024 में अपनी कुल बिक्री में CNG कारों की हिस्सेदारी दोगुनी करने की योजना बना रही है।
इसे देखते हुए ही में कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज CNG मॉडल लॉन्च किया है।
कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल के साथ कीमतों में अंतर और CNG स्टेशनों की बढ़ती उपलब्धता से इस सेगमेंट में मांग बढ़ रही है।
वाहन निर्माता को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में उसकी बिक्री में 10-12 फीसदी हिस्सेदारी इस सेगमेंट से होगी।
CNG मॉडल
दूसरी कंपनियां भी लगा रही CNG वेरिएंट पर दांव
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने ET को बताया, "गैस की कीमत बढ़ने के बावजूद, पिछले वित्तीय वर्ष में देश में CNG वाहनों की बिक्री 50 फीसदी बढ़ी है।"
बता दें, टाटा वर्तमान में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज में CNG का विकल्प दे रही है। वहीं मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियां भी इस सेगमेंट में दांव लगा रही हैं।
वर्तमान में, स्थानीय बाजार में हर महीने 34,000-35,000 CNG वाहन बेचे जाते हैं।