Page Loader
दिल्ली में सड़क हादसों में आई कमी, जनवरी में घातक दुर्घटनाएं 15 प्रतिशत कम हुईं
दिल्ली में सड़क हादसों में आई कमी

दिल्ली में सड़क हादसों में आई कमी, जनवरी में घातक दुर्घटनाएं 15 प्रतिशत कम हुईं

Feb 04, 2024
01:54 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल के पहले महीने में पिछले साल के जनवरी के मुकाबले सड़क हादसों में कमी आई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक विश्लेषण में सामने आया है कि पिछले महीने घातक सड़क हादसों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा मामूली चोट वाले हादसों में भी 36.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही अज्ञात वाहनों द्वारा टक्कर मारकर भागने की घटनाएं भी कम हुई हैं।

सड़क हादसे

रात में ज्यादा हुए घातक सड़क हादसे

विश्लेषण में पता चला कि जनवरी, 2023 में अज्ञात वाहनों के 'हिट एंड रन' के 50 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल जनवरी में इनकी संख्या कम होकर 47 रही। पिछले साल इन मामलों में 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि जनवरी, 2024 में ऐसे हादसों में 47 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। विश्लेषण में यह भी सामने आया कि मामूली हादसे दिन में होते हैं, जबकि अधिकतर घातक सड़क दुर्घटनाएं रात को हुई हैं।

सड़क हादसे

जनवरी में दिल्ली में हुईं 99 मौतें 

दिल्ली पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि साल के पहले महीने राजधानी की सड़कों पर हुए कुल 97 हादसों में 99 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक साल पहले इस अवधि में 114 हादसों में 116 लोगों की मौत हुई थी। घायलों की बात करें तो जनवरी, 2023 में 423 लोग घायल हुए थे, वहीं पिछले महीने यह संख्या कम होकर 394 रही। पुलिस ने बताया कि वह हादसे कम करने के लिए कई कदम उठा रही है।