Page Loader
इस त्योहार घर लाएं डैटसन की कार और उठाएं कई शानदार ऑफर्स का लाभ

इस त्योहार घर लाएं डैटसन की कार और उठाएं कई शानदार ऑफर्स का लाभ

Nov 10, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

डैटसन इस त्योहारी सीजन में रेडी गो, गो और गो प्लस पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है। अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के मकसद से कंपनी ने यह फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इन कारों को इस महीने के अंत तक खरीदने पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 7,000 रुपये तक का फेस्टिव बोनस भी दिया जा रहा है।

ऑफर्स

क्या हैं ऑफर्स?

नवंबर में डैटसन की रेडी गो खरीदने पर ग्राहकों को कुल मिलाकर 34,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं गो पर कुल मिलाकर 47,500 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा गो प्लस खरीदने पर ग्राहकों को कुल 42,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

#1

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi GO)

डैटसन रेडी गो में स्लीक हेडलैंप और डिजाइनर व्हील्स लगाए गए हैं। यह छह रंगों में उपलब्ध है। कार में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सुरक्षा के लिए ड्राइवर की सीट के लिए एयरबैग और पांच सीटें दी गई हैं। इसका 0.8 लीटर का BS6 कंप्लांयट पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर और 72nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का इंजन 67bhp की पावर और 91nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू है।

#2

डैटसन गो (Datsun GO)

कंपनी की लोकप्रिय कार गो में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग्स लगे हैं। साथ ही केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर 104nm का टॉर्क देता है। इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

#3

डैटसन गो प्लस (Datsun GO+)

डैटसन गो प्लस में एडजस्टेबल हेडलैंप्स और 14 इंच के डायमंड कट के एलॉय व्हील लगे हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ड्यूल एयरबैग्स के साथ सात सीटें दी गई हैं। इसका BS6 कंप्लांयट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 77bhp की पावर और 104nm का टॉर्क और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 68bhp की पावर और 104nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपये है।

अन्य कारें

इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट

इस त्योहारी सीजन में सिर्फ डैटसन की ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियों की कारों पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं। निसान दिवाली पर अपनी लोकप्रिय कार किक्स के चारों वेरिएंट्स XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) पर डिस्काउंट के साथ कई ऑफर्स दे रही है। वहीं हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड i10, एलीट i20 और एलांट्रा पर भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा मारुति सुजुकी की कारें खरीदने पर भी लोगों को कई ऑफर्स मिल रहे हैं।