डैटसन की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर
अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी डैटसन ने अपनी चुनिंदा कारों पर छूट देने की घोषणा की है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। अक्टूबर में डैटसन की कारें खरीदने पर लोगों पर कैश डिस्काउंट सहित अन्य ऑफर मिलेंगे। बता दें कि 31 अक्टूबर तक इन कारों को खरीदने वालों को 47,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आइए जानें डैटसन की किस कार को खरीदने पर मिल रही कितनी छूट।
किस पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
कंपनी की ओर से डैटसन रेडी गो पर 34,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं गो प्लस पर कंपनी 42,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी की शानदार फीचर्स वाली गो पर ग्राहकों को 47,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दें कि इस छूट में 7,500 रुपये का अर्ली बुकिंग बोनस भी शामिल है। यह 15 अक्टूबर तक कार बुक कराने पर ही मान्य होगा।
रेडी गो (RediGo)
डैटसन रेडी गो में स्लीक हेडलैंप्स के साथ-साथ डिजाइनर पहिये लगे हुए हैं। कार में पांच सीटें, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सुरक्षा के लिए ड्राइवर के एयरबैग दिया गया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 54bhp की पॉवर और 72nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 67.05bhp का पॉवर और 91Nm का टॉर्क देता है।
डैटसन गो (Datsun GO)
डैटसन गो में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और 14 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है। इसके केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ट्विन एयरबैग्स के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पॉवर और 104nm का टॉर्क देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
डैटसन गो प्लस (Datsun GO Plus)
डैटसन गो प्लस में क्रोम कवर हेक्सागोनल ग्रिल, एडजस्टेबल हैडलैंप्स, रियर वाइपर और 14 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके सात ही इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और दो एयरबैग्स के साथ केबिन में सात सीटें दी गई हैं। इस कार में BS6 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77bhp की पॉवर 104nm का टॉर्क देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
डैटशन के अलावा होंडा, रेनो, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की कारों पर भी इस महीने छूट दी जा रही है। मारुति सुजुकी की ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं हुंडई की सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 NIOS पर छूट है। इसके साथ ही टाटा की भी कई कारों पर और रेनो की कुछ कारों पर और होंडा की कारों पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।