Page Loader
आइकॉनिक कार: हुंडई सैंट्रो की टक्कर में उतारी गई थी देवू मटीज 
देवू मटीज को 1998 में भारतीय बाजार में उतारा गया था (तस्वीर:ट्विटर@Carmatkings123)

आइकॉनिक कार: हुंडई सैंट्रो की टक्कर में उतारी गई थी देवू मटीज 

May 11, 2023
08:44 am

क्या है खबर?

कार निर्माता देवू मोटर्स की आइकॉनिक कार मटीज भारतीय बाजार में उसकी सबसे शानदार पेशकश रही। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस हैचबैक को हुंडई सैंट्रो की टक्कर में 1998 में लॉन्च किया था। छोटे आकार, बग-आइज लुक, आरामदायक ड्राइविंग और 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर के शानदार माइलेज ने इसे लोकप्रिय बना दिया। 5 दरवाजों वाली इस गाड़ी में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, AC के अलावा कई सुविधाएं दी गई थी। उस वक्त छोटे परिवार के लिए यह अच्छी कार थी।

प्रोडक्शन बंद 

मटीज का 2000 में बंद कर दिया प्रोडक्शन 

मटीज कार में 796cc 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 52hp की पावर और 71Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके 6 वेरिएंट उतारे गए और कीमत 3-4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अच्छी कार होने के बावजूद कंपनी इसे ज्यादा हिट नहीं कर पाई, लिहाजा 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। जनरल मोटर्स ने 2002 में देवू को खरीद लिया और फिर मटीज को शेवरले स्पार्क के रूप में पेश किया।