
जीप के समर सर्विस कार्निवल में ग्राहकों को मिलेगी छूट, जानिये क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता जीप की ओर से समर सर्विस कैंप की घोषणा की है।
जीप इंडिया के अनुसार, एक महीने तक चलने वाले कैंप में ग्राहकों को सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की खरीद पर छूट दी जाएगी।
इसमें चुनिंदा एक्सेसरीज पर 50 फीसदी तक, पुर्जों पर फ्लैट 10 फीसदी, AC डिसइनफेक्शन ट्रीटमेंट पर 30 फीसदी, कार केयर ट्रीटमेंट पर 15 फीसदी की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
ग्राहक अधिकृत जीप डीलरशिप पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फायदा
गर्मियों में घूमने जाने वालों के लिए ज्यादा उपयोगी है कैंप
जीप हर साल समर कैंप का आयोजन गर्मियों की छुटि्टयों में करती है।
यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होता है, जो इन दिनों में बाहर घूमने जाने की तैयारी कर रहे होते हैं।
वे जाने से पहले कैंप के माध्यम से अपने वाहन की सर्विस करा सकते हैं।
बता दें, कंपनी ने हाल ही में जीप मेरिडियन के 2 लिमिटेड एडिशन- मेरिडियन X और मेरिडियन अपलैंड लॉन्च किए हैं।