क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जन्मदिन पर मिली लग्जरी कार कैडिलैक एस्केलेड, जानें इसकी खासियत
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जितना प्रसिद्ध अपने खेल के लिए है, उतना ही वह अपनी लग्जरी और विंटेज गाड़ियों की कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी पार्टनर और मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने उनके 37वें जन्मदिन पर उन्हे उपहार के रूप में नई कैडिलैक एस्केलेड दी। इस SUV की कीमत एक लाख डॉलर (बिना टैक्स के लगभग 75 लाख रुपये) हैं। आइए जानते हैं इस लग्जरी SUV की क्या खासियत है।
प्रीमियम है SUV का लुक
कैडिलैक एस्केलेड के लुक की बात की जाए तो यह नौ रंगों में आती है। अपनी रोड प्रेजेंस की वजह से यह सड़कों पर काफी ध्यान आकर्षित करती है। साथ ही इसमें बहुत सारे क्रोम, LED हेडलैम्प्स, एक विशाल क्रोम ग्रिल और बहुत सारे ग्लास एरिया का इस्तेमाल किया है। कार में 22 इंच के सिल्वर रंग के अलॉय व्हील्स के अलावा रुफ रैक, विंडो ट्रिम और फ्रंट फेसिया ट्रिम दिए गए हैं।
केबिन फीचर्स की है लंबी लिस्ट
कार के केबिन की बात करें तो आठ सीटों वाली गाड़ी होने के साथ ही इसमें केबिन फीचर्स की लंबी लिस्ट है। लेदर अपहोल्स्ट्री, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, वाई-फाई हॉटस्पॉट, 36-स्पीकर AKG स्टूडियो रेफरेंस सिस्टम के साथ 19-स्पीकर स्टूडियो साउंड सिस्टम इसे बाहर के साथ-साथ अंदर से भी लग्जरी बनाते हैं। वर्तमान में कैडिलैक एस्केलेड लग्जरी, प्रीमियम लग्जरी, प्रीमियम लग्जरी प्लैटिनम, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लैटिनम जैसे वेरिएंट्स में पेश की जाती है।
दिया गया है सुपरचार्ज्ड V8 इंजन
कैडिलैक एस्केलेड में 6.2 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 420hp की पावर और 624Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। साथ ही यह महज 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। SUV में स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर 4x4 ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जो इसे एक मजबूत उपस्थिति देने में मदद करता है।
इन लोगों के पास भी है कैडिलैक एस्केलेड SUV
रोनाल्डो के अलावा यह कार अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भी इस्तेमाल में लाई जाती है। हालांकि, यह सामान्य मॉडल न होकर कस्टमाइज होता है। भारत में यह कार मुकेश अंबानी के पास है, जिसकी तस्वीर हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से साझा की थी।