ग्लोबल एक्सपो 2025: CNG स्कूटर से लेकर AI आधारित बाइक हुई प्रदर्शित, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बार कई बाइक और स्कूटर कॉन्सेप्ट देखने को मिले हैं।
यह दोपहिया वाहन उद्योग में नवाचारों और प्रौद्योगिकी के भविष्य और इस क्षेत्र में आगामी लॉन्च की एक झलक पेश करता है।
इनमें TVS मोटर की ओर से पेश किया गया दुनिया का पहला CNG स्कूटर हो या सुपरमोटो बाइक कॉन्सेप्ट या फिर यामाहा की Y/AI कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल सभी ने दर्शकों को आकर्षित किया है।
#1
TVS जुपिटर CNG
ग्लोबल एक्सपो में TVS ने जुपिटर CNG कॉन्सेप्ट के जरिए दुनिया का पहला CNG से चलने वाला स्कूटर पेश किया, जो TVS जुपिटर ICE मॉडल पर आधारित है।
इसमें सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक के साथ 2-लीटर पेट्रोल टैंक भी मिलता है।
यह एक किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर चलता है, जबकि पेट्रोल-CNG के साथ संयुक्त रूप से 226 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। अभी इस स्कूटर के लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं की गई है।
#2
TVS RTS-X
TVS मोटर ने ही RTS-X कॉन्सेप्ट एक सुपरमोटो बाइक है, जिसे RTX 300 एडवेंचर बाइक के रूप में नए RT-XD4 299cc इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इंजन 35ps की पावर और 28.5Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे स्लिपर क्लच और दो-तरफा क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 2.8 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा और महज 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
#3
TVS विजन i-क्यूब
ऑटो एक्सपो में भारतीय कंपनी TVS ने विजन i-क्यूब कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, जो 3.4kWh बैटरी से लैस है। यह एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसमें 2 हटाने योग्य बैटरी दी गई हैं, जो 40-50 किलोमीटर तक की रेंज बढ़ा दी है।
स्कूटर में नए जमाने के लुक के साथ कॉपर पेंट स्कीम, पारदर्शी हेड-अप डिस्प्ले, फ्लोटिंग बटन, हाइट- एडजेस्टेबल सीट और आराम के लिए 14-इंच के पहिये शामिल हैं।
#4
BMW F 450 GS
BMW मोटरराड ने इस ऑटो एक्सपो में F 450 GS एक एडवेंचर टूरिंग कॉन्सेप्ट बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग BMW R 1300 GS से प्रेरित है।
इसमें 450cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 48ps की पावर देता है और इसका वजन 175 किलोग्राम है।
इसमें दोनों सिरों पर लंबी दूरी के लिए एडजेस्टेबल सस्पेंशन और कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच TFT डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं। इस साल कंपनी बाइक का उत्पादन वर्जन प्रदर्शित करेगी।
#5
एम्पीयर जायबर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर ने जायबर कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया, जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
यह 10kW इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है, जिसकी अधिकतम गति 100 किमी/घंटा है। बाइक में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी है और यह AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फिलहाल, कंपनी ने मोटरसाइकिल के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
#6
यामाहा Y/AI
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने Y/AI कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल भविष्य के डिजाइन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मिश्रण है।
इसका डिजाइन YZR-M1 से प्रेरित है और Y/AI AI-संचालित भविष्य का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। यह बाइक सवारों के लिए एक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगी, जो उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
बाइक को साइंस-फिक्शन एनीमे टोक्यो ओवरराइड में भी दिखाया गया था। यह मोटरसाइकिल केवल कंपनी की आगामी तकनीक, फीचर और डिजाइन का एक प्रदर्शन मात्र है।