स्कोडा कुशक, हुंडई क्रेटा या फिर किआ सेल्टोस, आपके लिए कौन सा विकल्प बेहतर?
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी स्कोडा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV स्कोडा कुशक से पर्दा उठा दिया है।
काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
इसके फीचर्स के अनुसार इसके आने से पहले ही इसका मुकाबला भारतीय बाजार की लोकप्रिय कारें हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से हो रहा है।
यदि इन तीनों कारें के बीच आप कन्यूज हो रहे हैं तो नीचे से इनके सभी फीचर्स जानें।
डाइमेंशन्स
क्या है डाइमेंशन्स?
इन तीनों कारों के डाइमेंशन्स की बात करें तो स्कोडा कुशक की लम्बाई 4,225mm, चौड़ाई 1,760mm, ऊंचाई 1,612mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2,651mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है।
वहीं, हुंडई क्रेटा की लम्बाई इससे ज्यादा 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस कम 2,610mm और ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा 190mm है।
इसके अलावा किआ सेल्टोस की लम्बाई दोनों कारों से ज्यादा 4,315mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,645mm, व्हीलबेस कुशक से कम और क्रेटा के बराबर 2,610mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है।
इंजन्स
इन फीचर्स से लैस हैं कारें
स्कोडा कुशक, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस तीनों में बेहतर लाइटिंग के लिए LED हैडलैंप्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
तीनों कारों में एक समान 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ-साथ सनरुफ लगाई गई है।
बता दें कि स्कोडा कुशक के अलावा दोनों कारों में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
हालांकि, कुशक में इन दोनों कारों से अलग रेन सेंसिंग वाइपर की सुविधा है।
इंजन्स
कारों में दिए गए दमदार इंजन्स
स्कोडा कुशक का 1.0 लीटर का टर्बो इंजन 115bhp की पावर और 1.5 लीटर का टर्बो इंजन 150bhp की पावर देने में सक्षम है।
वहीं, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में समान इंजन दिए गए हैं।
इनका 1.5 लीटर का इंजन 115bhp की पावर और 1.4 लीटर का टर्बो इंजन 140bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
ये सभी इंजन्स पांच स्पीड, छह स्पीड और सात स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और DTC गियरबॉक्स से लैस हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
इन तीनों कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं।
तीनों कारों में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स समेत कुल छह एयरबैग्स लगे हैं।
इसके अलावा ये कारें पाक्रिंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।
बता दें कि स्कोडा कुशक और हुंडई क्रेटा को छोड़कर किआ की सेल्टोस में 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है।
कीमतें
क्या है कीमतें?
स्कोडा कुशक में 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में कुल 433 लीटर का बूट स्पेस है।
कीमत की बात करें तो स्कोडा कुशक की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक हो सकती है।
वहीं, हुंडई क्रेटा देश में 10-17.45 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है।
किआ सेल्टोस की कीमत भारतीय बाजार में 9.89-14.64 लाख रुपये के बीच में है। ये सारी कीमतें एक्स शोरुम की हैं।