अलविदा 2024: शानदार माइलेज के साथ इन कम्यूटर बाइक्स ने दी दस्तक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल आ रही हैं, लेकिन अभी भी कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स का जलवा बरकरार है।
ये कीमत में किफायती होने के साथ बेहतर माइलेज भी देती हैं। इस कारण ये मॉडल रोजाना की यात्रा करने वालों के लिए बेहतर विकल्प मानी जाती हैं।
2024 में कंपनियों ने अपनी नई कम्यूटर बाइक लॉन्च की हैं। आइये जानते हैं इस साल लॉन्च हुई नई कम्यूटर बाइक्स कौन-सी हैं।
#1
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक डिस्क: 83,461 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कम्यूटर बाइक सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक को आधुनिक सुविधाओं के साथ अपडेट किया।
इसमें अब ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो कॉल/SMS अलर्ट, फोन की बैटरी स्तर, गति और ईंधन का स्तर जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है।
इसमें LED हेडलाइट, USB चार्जिंग, आइडल स्टार्ट-स्टॉप और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स के साथ ब्लू, ग्रे और व्हाइट रंग विकल्प मिलते हैं। इसका 97.2cc इंजन 7.91bhp की पावर और 60 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
#2
बजाज फ्रीडम 125: 89,997 रुपये
बजाज ने इस साल दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को लॉन्च किया। यह 2 किलोग्राम CNG और 2-लीटर पेट्रोल के साथ 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
यह CNG मोड पर 101 किमी/किग्रा और पेट्रोल मोड पर 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है। एक स्विच से इसके फ्यूल मोड को बदला जा सकता है।
मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट, डर्ट बाइक-स्टाइल फ्यूल टैंक, लंबी सीट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
#3
बजाज पल्सर N125: 94,707 रुपये
बजाज ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्टाइलिश पल्सर N125 को लॉन्च किया, जो स्मूथ टेल सेक्शन और बोल्ड फ्रंट एंड के साथ शॉर्प लुक में आती है। यह 2 वेरिएंट- LED डिस्क और LED डिस्क BT में आती है।
इसमें बेहतर माइलेज के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइलेंट स्टार्टर और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा मिलती है।
बाइक में 124.58cc का इंजन है, जो 11.83bhp की पावर और 11Nm टॉर्क देता है। यह 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
#4
TVS रेडर 125 आईगो: 98,389 रुपये
TVS मोटर ने इस साल की शुरुआत में रेडर 125 आईगो वेरिएंट को लाल अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टी नार्डो ग्रे रंग में पेश किया।
इसमें नया बूस्ट मोड जोड़ा गया, तेज ओवरटेक के लिए 0.55Nm का अतिरिक्त टॉर्क जोड़ता है। आईगो तकनीक माइलेज में 10 फीसदी का सुधार करती है और यह एक लीटर पेट्रोल में 71.94 किलोमीटर चलती है।
निचले वेरिएंट में LCD कंसोल मिलता है, जबकि उच्च ट्रिम्स में ब्लूटूथ, नेविगेशन और USB चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं।
#5
हीरो एक्सट्रीम 125R: 95,000
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता हीरो ने इस साल अपनी स्टाइलिश कम्यूटर मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 125R को 2 वेरिएंट- IBS और ABS में पेश किया।
बाइक में 124.7cc BS6 इंजन लगा है, जो 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 66 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
इसमें LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलता है। यह मोटरसाइकिल TVS रेडर से मुकाबला करती है।