मारुति से लेकर हुंडई की ये CNG कारें देती हैं सबसे बेहतरीन माइलेज
शतक लगा रहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोग दूसरे ईंधन विकल्प वाहनों की तलाश कर रहें है। इलेक्ट्रिक वाहनों की राह में बुनियादी सुविधाओं की कमी और कम दूरी तय कर पाने की इनकी क्षमता बड़ी मुश्किल खड़ी कर रही हैं। ऐसे में एक विकल्प CNG कार का आता है, जो अन्य की तुलना में किफायती होती हैं। यहां आपके लिए बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन माइलेज वाली CNG कारों की सूची दी गई है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार है। इस हैचबैक के VXi MT वेरिएंट में CNG का विकल्प मिलता है। इसमें 1.0 लीटर का K10C इंजन मिलता है, जो 56bhp की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका VXi वेरिएंट सिर्फ पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है। सेलेरियो के इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है। यह 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा प्राप्त किए हुए है। इसके LXi और VXi वेरिएंट में CNG की सुविधा मिलती है। इस कार में 1.0 लीटर का K10C डुअलजेट इंजन मिलता है, जो CNG में 56bhp की पावर और 82Nm टॉर्क जनरेट करता है। वैगनआर के इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 6.42 लाख और 6.86 लाख रुपये है। यह 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ऑल्टो के सिंगल वेरिएंट LXi(O) में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इस हैचबैक में 796cc का इंजन मिलता है, जो 47.3bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क बनाता है। ऑल्टो का यह वेरिएंट 5.03 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है, जो इसे मौजूदा बाजार में सबसे किफायती CNG कार बनाता है। कंपनी दावा करती है कि यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर देश में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। यह एक सब-चार मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। कंपनी इसके VXi और ZXi वेरिएंट में CNG का विकल्प मुहैया कराती है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.23 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा और ग्रैंड i10 Nios दोनों ही कारें CNG पर समान 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती हैं। दरअसल, इन दोनों ही कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल+CNG इंजन है, जो 68.66bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क निकालता है। हुंडई ऑरा के S और SX वेरिएंट में और ग्रैंड i10 Nios के मैग्ना और स्पोर्टज वेरिएंट में CNG का विकल्प मिलता है। ऑरा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.87 लाख रुपये और i10 की 7.16 लाख रुपये है।