7 लाख तक पहुंच सकती है CNG कार बिक्री, जानिए अब तक के आंकड़े
देश में CNG कार बिक्री इस वित्त वर्ष में 7 लाख तक पहुंच सकती है। वाहन पोर्टल के मुताबिक, अप्रैल-अगस्त के बीच 4 कार निर्माताओं- मारुति, टाटा, हुंडई और टोयोटा ने 2.78 लाख CNG कार बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बिकीं 2.04 लाख गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत अधिक है। जुलाई में सबसे ज्यादा 58,046 बिक्री रही थी। इसके बाद अप्रैल (57,097), अगस्त (56,672), मई (55,675) और जून (50,818) में हुई।
चालू वित्त वर्ष के बाकी 7 महीनों को लेकर यह है अनुमान
दिग्गज 4 कार निर्माताओं ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 5.9 लाख गाड़ियां बेचीं, जो वित्त वर्ष 2023 में बिकीं 4.07 लाख से सालाना 45 प्रतिशत ज्यादा थीं। वित्त वर्ष 2025 के पहले 5 महीनों में CNG वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2024 की कुल बिक्री का 47 प्रतिशत हासिल कर चुकी है। चालू वित्त वर्ष में अभी भी 7 महीने बाकी हैं। इन महीनों में बिक्री इसी गति से रही तो यह बिक्री 7 लाख तक पहुंच सकती है।
CNG कार बिक्री में मारुति सबसे आगे
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में 12 CNG मॉडल है और चालू वित्त वर्ष के 5 महीनों में 2.01 लाख की बिक्री दर्ज कर सबसे आगे है। उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.58 लाख गाड़ियां बेची हैं। टाटा मोटर्स 42,984 बिक्री के साथ देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बनी हुई है। हुंडई मोटर कंपनी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है, जिसने 28,436 गाड़ियां बेची हैं, जबकि 5,765 बिक्री के साथ टोयोटा चौथे नंबर पर रही।