
दिल्ली में अगस्त से बंद हो जाएंगे CNG ऑटो, ऐसे दोपहिया वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 का मसौदा साझा किया है।
ड्राफ्ट पॉलिसी के अनुसार, CNG ऑटोरिक्शा को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा और 15 अगस्त से नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लग जाएगी।
मौजूदा परमिट का नवीनीकरण नहीं होगा और उन्हें इलेक्ट्रिक ऑटो परमिट से बदला जाएगा। 10 साल से पुराने CNG ऑटो को बदलना या इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करना होगा।
दोपहिया वाहन
दोपहिया वाहनों को लेकर लिया यह निर्णय
नई नीति में 15 अगस्त, 2026 से पेट्रोल और CNG दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। यह दिल्ली में आम परिवहन विकल्प दोपहिया वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहायक होगा।
इस निर्णय का बड़े पैमान पर असर होगा, जिससे इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई।
इसी तरह मालवाहक वाहनों के लिए इस साल 15 अगस्त से नए डीजल, पेट्रोल या CNG तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
सरकारी वाहन
सरकार वाहन भी होंगे इलेक्ट्रिक में परवर्तित
नई नीति के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (MCD), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के कचरा संग्रहण वाहनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना होगा।
इसमें 31 दिसंबर, 2027 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक बेड़े का लक्ष्य है।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की बसों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा।
मौजूदा EV नीति 31 मार्च को समाप्त हो गई थी, जिसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया।