क्लासिक लीजेंड्स अलगे साल भारत में उतारेगी BSA की बाइक्स, जानिए क्या है कंपनी की योजना
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ब्रिटिश की दोपहिया वाहन निर्माता BSA ब्रांड को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। क्लासिक लीजेंड्स की देश में BSA की बाइक्स लॉन्च करने की योजना अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसके अलावा, कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में उतरने की प्लानिंग कर रही है। पोर्टफोलियो और डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार पर कंपनी कुल 875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
2025 में आएगी क्लासिक लेजेंड्स की इलेक्ट्रिक बाइक
क्लासिक लेजेंड्स का भारत में अगले 12-18 महीनों के भीतर भारतीय सड़कों पर BSA की बाइक्स उतारने का लक्ष्य है। कंपनी BSA की मोटरसाइकिल निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के पीथमपुर प्लांट में विस्तार करेगी। इसके अलावा, भारत सहित जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख ऑटोमोबाइल बाजारों में BSA की बाइक्स को पेश करेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक को 2025 की पहली छमाही में लगभग उसी समय लॉन्च किया जाएगा, जब रॉयल एनफील्ड अपनी पहली EV उतारेगी।
ट्विन-सिलेंडर बाइक भी ला सकती है कंपनी
क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO आशीष जोशी का कहना है कि नई बाइक लॉन्च, नेटवर्क विस्तार और व्यापक वैश्विक उपस्थिति पर ध्यान देने के साथ, कंपनी का लक्ष्य बिक्री में पर्याप्त वृद्धि करना है। क्लासिक लीजेंड्स भी ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल पेश करने पर विचार कर रही है। हालांकि, जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय बाजार में ऐसी बाइक की मांग फिलहाल कम है, लेकिन उन्होंने इसको लाने की संभावना से इंकार नहीं किया है।