Page Loader
क्लासिक लीजेंड्स ने ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम किया घोषित, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
क्लासिक लीजेंड्स ने अपने सभी मॉडल्स पर विस्तारित वारंटी की पेशकश की है (तस्वीर: एक्स/@jawamotorcycles)

क्लासिक लीजेंड्स ने ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम किया घोषित, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Mar 03, 2025
04:25 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली दोपहिया वाहन कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने अपने सभी ब्रांडों के लिए 'ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम' की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ग्राहकों का विश्वास कायम करना है। इसके तहत कंपनी सभी मॉडल्स पर 4 साल या 50,000 किलोमीटर की मानक वारंटी प्रदान कर रही है। बढ़ी हुई सुरक्षा चाहने वालों के लिए 6 साल की विस्तारित वारंटी उपलब्ध है, जो कुल वारंटी कवरेज को प्रभावशाली 10 साल या 1.2 लाख किलोमीटर तक बढ़ा देती है।

फायदा 

प्रोग्राम से खरीदारों को मिलेंगे कई फायदे 

इस प्रोग्राम के तहत एक साल का रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) पैकेज शामिल किया गया है और इसे 8 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा क्लासिक लेजेंड्स 2 साल की 'एनीटाइम वारंटी' की भी पेशकश कर रही है, जिससे पूर्व खरीदार अपनी मोटरसाइकिल की उम्र की परवाह किए बिना विस्तारित कवरेज का लाभ उठा सकते हैं। स्वामित्व अनुभव को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए 5 साल का व्यापक वार्षिक रखरखाव पैकेज पेश किया जाता है।

नया मॉडल 

इन मॉडल्स की बिक्री करती है कंपनी 

क्लासिक लीजेंड्स 3 दोपहिया वाहन कंपनियों- जावा, येज्दी और BSA के मॉडल्स की बिक्री करती है। पिछले महीने जावा बाइक ने जावा 350 के एक साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए इसका लिगेसी एडिशन लॉन्च किया था। यह आरामदायक यात्रा के लिए टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और एक क्रैश गार्ड से लैस है। यह लेटेस्ट बाइक 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है और शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह केवल 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।