
सिट्रॉन का अपडेटेड C3 टर्बो वेरिएंट नए फीचर्स के साथ मई में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक के अपडेटेड टर्बो वेरिएंट को मई में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
सिट्रॉन C3 के टर्बो पेट्रोल इंजन को BS6 फेज-2 के अनुरूप अपडेट करने के साथ और सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इसमें टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आइडल ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मिलेगा।
इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
शाइन टर्बो
नई C3 शाइन टर्बो वेरिएंट में भी मिलेंगे खास फीचर
सिट्रॉन ने हाल ही में C3 का टॉप-स्पेक शाइन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फॉग लैंप्स, डे/नाइट IRVM दिया गया है।
इसके साथ ही C3 शाइन में एक रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा भी मिलती है।
इन फीचर्स को शाइन टर्बो वेरिएंट में भी दिया जाएगा।
C3 के टर्बो वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये से कम और शाइन टर्बो ट्रिम की कीमत 9 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के करीब होनी चाहिए।