सिट्रॉन बिक्री नेटवर्क के विस्तार की बना रही योजना, छोटे शहरों में भी खोलेगी डीलरशिप
कार निर्माता सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है। इसी के तहत कंपनी ने बिक्री नेटवर्क विस्तार कार्यक्रम की घोषणा की है। इसका लक्ष्य इस साल के अंत तक देशभर में अपने मौजूदा 58 डीलरशिप्स को बढ़ाकर 200 तक पहुंचाना है। इससे फ्रांसीसी कंपनी को यहां अपने नेटवर्क को 400 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके लिए सिट्रॉन इसमें टियर-I और टियर-II के साथ टियर-III और टियर-IV शहरों पर भी फोकस करेगी।
कंपनी अधिकारी ने किया यह खुलासा
स्टेलेंटिस समूह ने पिछले महीने भारत में कुल 558 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी प्रमुख ने खुलासा किया कि सिट्रॉन अकेले इस साल के अंत तक प्रति माह 2,000-2,500 वाहन बेचने का लक्ष्य बना रही है। CEO जयराज ने कहा कि कंपनी टेस्ट ड्राइव को आगे बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ सही मानसिकता वाले बिक्री सलाहकार रखेगी। स्टेलेंटिस ने हाल ही में दावा किया था कि लाभदायक न होने के बावजूद भारत ब्रांड के लिए रणनीतिक महत्व का बाजार है।
निर्माण गतिविधि भी शुरू करेगी कंपनी
स्टेलेंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO आदित्य जयराज ने खुलासा किया कि फ्रांसीसी ब्रांड की जागरूकता वर्तमान में उनकी अपेक्षा से कम है। इसलिए, सिट्रॉन ब्रांड निर्माण गतिविधियां शुरू करेगा और उस पर अभी काम चल रहा है। स्टेलेंटिस के स्वामित्व वाली सिट्रॉन ने 2021 में फ्लैगशिप C5 एयरक्रॉस SUV के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में सिट्रॉन C3 हैचबैक, C3 एयरक्रॉस मिडसाइज SUV के साथ eC3 इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।