सिट्रॉन eC3 शाइन बनाम महिंद्रा XUV400: कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक को नए शाइन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। नए फीचर्स के तौर इस इस मॉडल में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
कैसा है दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिजाइन?
महिंद्रा XUV400 को इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके फ्रंट एयर डैम को कवर कर X डिजाइन एलिमेंट्स और बीच में कंपनी का नया लोगो दिया गया है। सिट्रॉन eC3 शाइन इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं।
महिंद्रा XUV400 देती है ज्यादा रेंज
XUV400 को 39.5kW बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है। यह सेटअप 150bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। दूसरी तरफ सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सिट्रॉन eC3 शाइन इलेक्ट्रिक कार में सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एड्रेनॉक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा XUV400 में 60 से भी अधिक कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा XUV400 में 378-लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। सिट्रॉन eC3 शाइन केवल 350-लीटर बूटस्पेस के साथ आती है। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
सिट्रॉन अब 3 ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। eC3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये, मिड वेरिएंट फील मॉडल को 12.43 लाख रुपये और टॉप शाइन मॉडल को 13.20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। महिंद्रा XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये के बीच है। XUV400 एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन बेहतर लुक और किफायती होने के कारण हमारा वोट नई सिट्रॉन eC3 शाइन को जाता है।