Page Loader
सिट्रॉन की सभी गाड़ियों में मिलेंगे 6 एयरबैग, जानिए और क्या मिलेगा 
सिट्रॉन अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग की सुविधा प्रदान करेगी (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन की सभी गाड़ियों में मिलेंगे 6 एयरबैग, जानिए और क्या मिलेगा 

Feb 02, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो की सुरक्षा सुविधाओं में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी अपने सभी मॉडल्स में मानक रूप से 6 एयरबैग की सुविधा देगी। कंपनी ने बताया कि वह 6 एयरबैग के अलावा, ISOFIX सीट एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी अपनी सभी कारों और सभी वेरिएंट में मानक के रूप में पेश करेगी। ये सेफ्टी फीचर अपडेट इस साल की दूसरी छमाही से मिलना शुरू हो जाएंगे।

फायदा 

6 एयरबैग से मिलेगा यह फायदा 

सिट्रॉन की ओर से पेश किए जाने वाले 6 एयरबैग सिस्टम में फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। कई अध्ययनों से पता चला है कि ये दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटों और मृत्यु को रोकने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। भारत में खराब सड़कों के कारण कारों में ऐसी सुरक्षा सुविधा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। भारतीय बाजार में कंपनी C5 एयरक्रॉस और C3 एयरक्रॉस SUV के साथ सिट्रॉन C3 ओर eC3 इलेक्ट्रिक कार बेचती है।

तव्वजो 

ग्राहक दे रहे गाड़ियों में सुरक्षा सुविधाओं को तव्वजो  

जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ सालों में ग्राहक कारों में सुरक्षा सुविधाओं को खास महत्त्व देने लगे हैं। लिहाजा, कार निर्माताओं को भी उनके हिसाब से कारों में बदलाव करने पड़ रहे हैं। स्टेलंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO आदित्य जयराज ने कहा, "ग्राहक आज सुरक्षा को ड्राइविंग आराम और सुविधा के समान महत्वपूर्ण आवश्यकता मानते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह हमारी टीम को उच्चतम स्तर की सुरक्षा, ड्राइव गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।''