
सिट्रॉन कारों पर 31 मार्च तक मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
वित्त वर्ष 2025 खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में पुराने स्टॉक काे खत्म करने के लिए कार निर्माता अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है।
इस महीने के बचे हुए दिनों में सिट्रॉन अपनी कारों पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह बचत बेसाल्ट, एयरक्रॉस, C3 और eC3 के स्टॉक पर उपलब्ध है।
यह घोषणा ऐसे समय हुई है, जब अधिकांश कंपनियां अप्रैल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाएंगी।
एयरक्रॉस
इस गाड़ी पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
इस महीने अगर आप सिट्रॉन एयरक्रॉस खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर सबसे ज्यादा 1.75 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। गाड़ी की कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है।
इसके बाद दूसरा सबसे बढ़ा फायदा पाने वाली सिट्रॉन कार बेसाल्ट है, जिस पर 1.7 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
इस कूपे-SUV की कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार पर भी होगी बचत
कार निर्माता की एंट्री-लेवल हैचबैक सिट्रॉन C3 इस महीने के अंत तक 1 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। इस गाड़ी की कीमत 6.16 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 हैचबैक 80,000 रुपये तक के लाभ के साथ मिल रही है।
एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज देने वाली गाड़ी की कीमत 12.76-13.41 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।