LOADING...
सिट्रॉन की गाड़ियों पर 2.8 लाख तक की छूट, मिलेंगे और भी कई फायदे 
सिट्रॉन ने अपनी चौथी सालगिरह पर ऑफर की घोषणा की है (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन की गाड़ियों पर 2.8 लाख तक की छूट, मिलेंगे और भी कई फायदे 

Jun 10, 2025
10:24 am

क्या है खबर?

फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में चौथी सालगिरह के मौके पर अपनी गाड़ियों पर छूट की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहक 30 जून तक चुनिंदा मॉडल्स पर 2.8 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। खरीदारों को नकद लाभ, विस्तारित वारंटी पैकेज और कम EMI फाइनेंस स्कीम जैसे ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा ग्राहक इस अवधि के दौरान फ्री कार स्पा सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

पोर्टफोलियो 

पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये मॉडल

पिछले 4 सालों में सिट्रॉन ने अपने लाइनअप को स्थानीय बनाने और भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार उत्पादों को पेश करने के लिए प्रयास किए हैं। सीमित डीलरशिप पहुंच, ब्रांड रिकॉल की कमी और कुछ कमियों के कारण ज्यादा बढ़ावा नहीं मिल पाया। वर्तमान में उसके पोर्टफोलियो में 5 मॉडल- C3 हैचबैक, eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, बेसाल्ट कूपे-SUV, एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV और C5 एयरक्रॉस मिडसाइज SUV शामिल हैं। गाड़ियों की कीमत 6.23 लाख से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बिक्री 

कमजोर रहती है बिक्री 

सिट्रॉन 5 गाड़ियों के पोर्टफोलियो के बावजूद मासिक बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। मई में कार निर्माता ने भारतीय बाजार में महज 333 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह मई, 2024 में बेची गई 515 की तुलना में सालाना 35 फीसदी की गिरावट है और इसी साल अप्रैल में बेची गई 339 की तुलना में थोड़ी कम है। सबसे अधिक 110 ग्राहक सिट्रॉन C3 को मिले, जबकि बेसाल्ट ने 95 बिक्री दर्ज की है।