सिट्रॉन की गाडियां हुई 50,000 रुपये तक महंगी, जानिए नए दाम
अगर, आप भी इस महीने सिट्रॉन की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो नई कीमतें जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कार निर्माता ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह इसके टर्बो-डीजल इंजन से लैस शाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट पर लागू है। इस बदलाव के बाद इसकी कीमत 37.17 लाख रुपये से बढ़कर 37.67 लाख रुपये हो गई है।
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर बढ़े इतने दाम
इस महीने से सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट 20,800 रुपये तक महंगे हो गए हैं। हालांकि, प्लस 7-सीटर ड्यूल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 19,800 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.69 लाख रुपये से बढ़कर 11.89 लाख रुपये पर पहुंच गई है, जबकि टॉप वेरिएंट के लिए 12.96 लाख रुपये चुकाने होंगे। इसी प्रकार, सिट्रॉन C3 के लाइव मैनुअल वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी 15,800 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
सिट्रॉन eC3 अब हो गई इतनी महंगी
कार निर्माता की इलेक्ट्रिक कार eC3 के एंट्री-लेवल लाइव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर समान रूप से 31,800 रुपये की वृद्धि की गई है। सिट्रॉन ने पिछले महीने ही अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी, जिसके पीछे इनपुट लागत, कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया था। सिट्रॉन के अलावा, कई कंपनियों ने भी नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है।