इस साल की पहली तिमाही में भारत में एंट्री कर सकती है सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस
सिट्रॉन अपनी SUV C5 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल की पहली तिमाही में कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। कंपनी अपनी इस अपकमिंग SUV को स्पोर्टी लुक देगी। इसके साथ ही इसमें दमदार इंजन और शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में काफी कुछ पता चल गया है।
कार में लगाए जाएंगे एलॉय व्हील
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV में बड़ी स्प्लिट हेडलाइट, फ्रंट और रियर पर शॉर्ट ओवरहैंग्स, ग्रिल और मस्कुलर बोनट दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इसे डुअल टॉन कलर में लॉन्च कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपकमिंग SUV रूफ रेल और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस होगी। इसकी लंबाई 4,500mm, चौड़ाई 1,840mm और ऊंचाई 1,670mm होगी।
कई सुविधाओं से लैस होगा केबिन
जल्द लॉन्च होने वाली इस SUV में एक बड़ा केबिन होगा, जिसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदरनेट अपहोल्स्ट्री, आयताकार आकार के एयर कंडीशनर वेंट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा केबिन में लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ट्रैफिक डिटेक्शन और एक पार्किंग कैमरा भी लगा होगा।
दो इंजन ऑप्शन्स के साथ होगी लॉन्च
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV को दो BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 128bhp की पावर देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें दिया जाने वाला दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन 178bhp की पावर देगा। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
क्या होगी कीमत?
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगाए जाएंगे। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 30 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।