सिट्रॉन C3 हैचबैक में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, नई सुविधाएं भी होंगी शामिल
कार निर्माता सिट्रॉन की C3 हैचबैक किफायती कीमत में होने के बावजूद भारतीय बाजार में बिक्री के लिहाज से कुछ खास नहीं कर पाई। कई सुविधाओं के अलावा, सिट्रॉन C3 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलना भी ग्राहकों का दायरा सीमित करती है। हालांकि, अब कंपनी इन कमियों को दूर करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जून में अपडेटेड फीचर्स के साथ इस गाड़ी का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी लाने जा रही है।
C3 में जोड़े जाएंगे ये नए फीचर
सिट्रॉन C3 में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, एक फोल्डेबल की और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स जोड़ने जा रही है। कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में यह भी पुष्टि की थी कि C3 इस साल के मध्य तक मानक के रूप में 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर से लैस होगी। हाल ही में eC3 हैचबैक के क्रैश टेस्ट में इन सुविधाओं की कमी के कारण इसे ग्लोबल NCAP से 0-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी।
टर्बो वेरिएंट में मिलेगा ऑटोमैटिक का विकल्प
C3 हैचबैक में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उच्च-स्पेक 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 110hp की पावर देने में सक्षम है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वर्तमान में यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। C3 में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत टर्बो मैनुअल वेरिएंट की शुरुआत 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।