Page Loader
सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस पर मिल रही जबरदस्त छूट, मिलेगा हजारों रुपये का फायदा 
सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस पर दिसंबर तक शानदार छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@CitroenIndia)

सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस पर मिल रही जबरदस्त छूट, मिलेगा हजारों रुपये का फायदा 

Nov 23, 2023
01:42 pm

क्या है खबर?

2023 वर्ष खत्म होने को आ रहा है, ऐसे में कई कंपनियां पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन भी भारत में अपनी C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV पर इयर एंड ऑफर लेकर आई है। ग्राहक प्रमोशनल ऑफर के तहत कंपनी की गाड़ियों पर 31 दिसंबर तक 1.5 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

अतिरिक्त लाभ 

एक साल तक मिलेगा मुफ्त फ्यूल 

कार निर्माता की सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस खरीदने वाले ग्राहकों को न केवल आकर्षक छूट का फायदा मिलेगा, बल्कि कंपनी 5 साल की एक्सटेंडेट वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही एक साल के लिए मुफ्त फ्यूल का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, कंपनी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, लेकिन यह ऑफर केवल 30 नवंबर तक वैध है।

कीमत 

दोनों गाड़ियों की इतनी है कीमत 

सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस दोनों को CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। C3 को आधिकारिक तौर पर "ट्विस्ट के साथ हैचबैक" के रूप में पेश किया गया था। यह मारुति सुजुकी बलेनो, अल्ट्रोज और i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक से मुकाबला करती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है। C3 एयरक्रॉस हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।