सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
सिट्रॉन भारत में अपनी C3 और C3 एयरक्रॉस का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों को अंदर-बाहर बदलावों के साथ मौजूदा कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल्स के डिजाइन में भी मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। नए मॉडल्स को 2025 की शुरुआत में उतारा जा सकता है। C3 एयरक्रॉस हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर से मुकाबला करेगी, जबकि C3 हैचबैक मारुति इग्निस, रेनो किगर और निसान मैग्नाइट को टक्कर देगी।
इन सुविधाओं के साथ आएंगे फेसलिफ्ट मॉडल
आगामी C3 और C3 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक बदलाव फ्रेंच स्टाइल के अनुरूप होंगे, जिसमें नए डिजाइन के हेडलैंप, टेल लैंप और नए बंपर होंगे। इसके अलावा, गाड़ियों में उन सुविधाओं को जोड़ा जाएगा, जिनकी ग्राहक कमी महसूस करते हैं। टॉप-स्पेक C3 एयरक्रॉस में LED हेडलैंप, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पुश-बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।
ऐसे होंगे अपडेटेड गाड़ियों के पावरट्रेन विकल्प
C3 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर, C3 में 2 इंजन विकल्प- 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा होगी। काॅस्मेटिक बदलाव और फीचर अपडेट के कारण कीमत में इजाफा होगा। वर्तमान में C3 और C3 एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत क्रमश: 6.16 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।