सिट्रॉन ला रही C3 और C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन, जानिए क्या होगा इनमें खास
कार निर्माता सिट्रॉन जल्द ही भारतीय बाजार में C3 और C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फ्रांसीसी कंपनी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। धोनी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए सिट्राॅन C3 और C3 एयरक्रॉस के धोनी एडिशन उतारे जा रहे हैं। इन स्पेशल एडिशन में महान क्रिकेटर से प्रेरित विशेष डिकल्स और एक्सेसरीज शामिल होंगी।
गाड़ियों पर दिखेगा धोनी की जर्सी का नंबर
आगामी धोनी एडिशन के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि इनमें क्रिकेटर धोनी की जर्सी का 7 नंबर गाड़ियों पर प्रदर्शित होगा। इसके अलावा बाहरी शेड में ब्लू और ऑरेंज रंग पर भी नजर आएगा। दोनों में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, TPMS और रियरव्यू कैमरा मिलेगा।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
दोनों मॉडल्स में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा सिट्रॉन C3 हैचबैक के निचले वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी मिलता है। इनकी कीमत दोनों गाड़ियों के मानक मॉडल्स से थोड़ी अधिक रखी जा सकती है। वर्तमान में इन्हें क्रमश: 6.16 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।