सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना होगा फायदा
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्राॅन ने हाल ही में भारत में C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने अब C3 एयरक्राॅस SUV के मिड-स्पेक प्लस वेरिएंट पर 2.62 लाख रुपये की छूट की पेशकश कर रही है। यह गाड़ी 3 वेरिएंट्स- यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है और 5 और 7-सीटिंग कॉन्फिगरेशन में आती है। बता दें, पिछले महीने इस गाड़ी की कीमत में 20,800 रुपये का इजाफा किया गया था।
इन सुविधाओं से लैस है प्लस वेरिएंट
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मायसिट्रॉन कनेक्ट ऐप, रियर डिफॉगर और रिमोट कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP और एक हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा ड्राइवर और फ्रंट सीट यात्री दोनों के लिए ड्यूल एयरबैग से लैस है।
छूट के बाद इतनी हुई कीमत
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन का विकल्प है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। प्लस ट्रिम की कीमत 11.61 लाख रुपये है, जो छूट के बाद 8.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।