सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन के बारे में हुआ खुलासा, जानिए क्या होगा इसमें खास
कार निर्माता सिट्रॉन अपनी C3 एयरक्रॉस का एक नया विशेष धोनी एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आ गई है। इस नए स्पेशल एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण पीछे के दरवाजे के पैनल पर नए स्ट्रिप्ड-डिजाइन '7' डिकल्स हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी का नंबर है। इसके अलावा सामने के दरवाजे पर 'धोनी एडिशन' ग्राफिक्स होंगे।
फ्रंट डैश कैमरा भी मिलेगा
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के धोनी एडिशन में चमकदार दरवाजे की दीवारें, थीम वाले कुशन और सीट बेल्ट कुशन और एक फ्रंट डैश कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा, जो ग्राहक इस SUV का धोनी एडिशन बुक करेंगे, उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के सहयोग से बनी मर्चेंडाइज जीतने का मौका भी मिलेगा। बता दें, फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने हाल ही में धोनी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है और उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए धोनी वर्जन ला रही है।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
C3 एयरक्रॉस धोनी वर्जन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110PS की पावर 190Nm का टाॅर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा के लिए ड्यूल-एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियरव्यू कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी। धोनी स्पेशल एडिशन की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।