सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की शुरू हुई बुकिंग, 29 जनवरी को होगी लॉन्च
कार निर्माता सिट्रॉन ने अपनी C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकते हैं। यह गाड़ी 29 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है और इससे पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। कार में ट्रांसमिशन विकल्प बदलने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
ऐसी हैं C3 एयरक्रॉस में मिलने वाली सुविधाएं
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स मिलती हैं। साथ ही गाड़ी में रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स और विंडो वाइपर भी उपलब्ध है। ऑटोमैटिक कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया है।
मौजूदा से अधिक होगी C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की कीमत
C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वर्तमान में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। नए वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटाेमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। हालांकि, यह विकल्प केवल टॉप 2 वेरिएंट में मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक होंगी। वर्तमान में C3 एयरक्रॉस मैनुअल की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।