Page Loader
सिट्रॉन C3, बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस के ला रही डार्क एडिशन, डिजाइन की मिली झलक 
सिट्रॉन अपनी गाड़ियों के डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन C3, बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस के ला रही डार्क एडिशन, डिजाइन की मिली झलक 

Apr 01, 2025
09:21 pm

क्या है खबर?

सिट्रॉन ने भारत में C3, बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस का डार्क एडिशन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इसको लेकर एक टीजर वीडियो जारी किया है। वीडियो में इन गाड़ियों में किए जाने वाले कॉस्मेटिक बदलावों की झलक मिली है, जिसमें बैज, एयर वेंट, सीट, डैशबोर्ड और ग्रिल पर ब्लैक-आउट एलिमेंट दिखाए हैं। दूसरी तरफ कार निर्माता के तीनों मॉडल्स के डार्क एडिशन में मैकेनिकल तौर कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है।

बदलाव 

डार्क एडिशन में मिल सकते हैं ये बदलाव 

टीजर से पता चलता है कि सिट्रॉन के नए डार्क एडिशन में ब्लैक कलर थीम, ब्लैक इंटीरियर और कॉन्ट्रास्ट-कलर ऑरेंज स्टिचिंग के साथ अपहोल्स्ट्री और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे। एडिशन की खासियत को दर्शाने के लिए उन्हें एक एक्सक्लूसिव बैजिंग भी मिल सकती है। एयर कंडीशनिंग कंट्रोल में डार्क क्रोम फिनिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा गाड़ियों के डार्क एडिशन में फीचर्स और अन्य सुविधाएं मानक मॉडल के समान रहने की उम्मीद है।

पावरट्रेन 

कैसे होंगे एडिशन के पावरट्रेन? 

सिट्रॉन बेसाल्ट, C3 और C3 एयरक्रॉस के डार्क एडिशन में पावरट्रेन भी मौजूदा मॉडल्स के समान ही रखे जा सकते हैं। ये एडिशन इनके टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल्स से अधिक रखी जाएगी। बेसाल्ट की कीमत 8.25 लाख से 14 लाख रुपये के बीच है, जबकि सिट्रॉन C3 की 6.16 लाख से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये तक जाती है। C3 एयरक्रॉस को 8.49-14.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं।