सिट्रॉन बेसाल्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितनी महंगी हुई
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन ने अपनी बेसाल्ट कूपे-SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब यह गाड़ी 28,000 रुपये तक महंगी हाे गई है।
फ्रांसीसी कंपनी ने सिट्रॉन बेसाल्ट को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। सिट्रॉन ने पिछले साल जनवरी से गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक इजाफा करने की घोषणा कर दी थी।
इसके पीछे इनपुट लगात में बढ़ोतरी को कारण बताया गया था। बता दें, कंपनी बेसाल्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है बेसाल्ट
सिट्रोन बेसाल्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील और रैपअराउंड टेललाइट्स की सुविधा उपलब्ध है।
गाड़ी में रियर AC वेंट, दूसरी पंक्ति में बैठने वालों के लिए एडजस्टेबल जांघ सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा यह वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
इस कूपे-SUV को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।
बढ़ोतरी
इतनी महंगी हो गई बेसाल्ट
बेसाल्ट 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल केयू मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मैक्स मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट 21,000 रुपये महंगा हो गया है।
टर्बो-पेट्रोल मैक्स वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपये और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक की कीमत 28,000 रुपये बढ़ गई है।
मिड-स्पेक बेसाल्ट 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल की कीमत पहले के समान है। गाड़ी की कीमत अब 8.25 लाख से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।