
सिट्रॉन बेसाल्ट, C3 और C3 एयरक्रॉस के डार्क एडिशन कल होंगे लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा
क्या है खबर?
सिट्रॉन भारत में कल (10 अप्रैल) अपनी 3 कारों, बेसाल्ट, C3 और C3 एयरक्रॉस के डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है।
कार निर्माता पिछले दिनों टीजर जारी कर गाड़ियों में किए जाने वाले बदलावों की झलक दिखा चुकी है।
इन गाड़ियों के डार्क एडिशन में ब्लैक एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी ब्लैक थीम के अलावा कुछ अन्य आकर्षक परिवर्तन शामिल होंगे।
सभी स्पेशल एडिशन में मैकेनिकल तौर पर कोई अपडेट मिलने की संभावना नहीं है।
बेसाल्ट
आकर्षक होगा बेसाल्ट डार्क एडिशन का केबिन
बेसाल्ट डार्क एडिशन में काले रंग का बाहरी पेंट, बंपर और ग्रिल पर कंट्रास्ट रंग के एलिमेंट होंगे, जबकि पहियों में किसी तरह का बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।
केबिन के अंदर ब्लैक और बेज रंग की थीम की जगह ऑल-ब्लैक रंग मिलेगा, जबकि सीट्स और डैशबोर्ड कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ आएंगे।
टॉप-स्पेक वेरिएंट में क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन मिररिंग के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर-एडजेस्टेबल मिरर, पावर विंडो और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी।
C3
C3 में मिलेगी एडिशन की खास एक्सेसरीज
सिट्रॉन C3 डार्क एडिशन में नया ब्लैक एक्सटीरियर रंग होगा, जिसे चारों ओर कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स से सजाया जाएगा।
इसके साथ ही फॉक्स स्किड प्लेट्स पर सिल्वर फिनिश मिलेगा, जबकि अलॉय व्हील्स ड्यूल-टोन फिनिश में आएंगे।
केबिन के अंदर इसमें डैशबोर्ड, सीट्स और आर्मरेस्ट के लिए कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक थीम होगी।
आगे की सीटों पर 'डार्क एडिशन' एम्ब्रॉयडरी के साथ ग्रे इन्सर्ट, स्पेशल एडिशन फोकस्ड सैट बेल्ट और कुशन जैसी एक्सेसरीज भी होंगी।
C3 एयरक्रॉस
C3 एयरक्रॉस डार्क एडिशन में होंगे स्पोर्टी अलॉय व्हील्स
C3 एयरक्रॉस डार्क एडिशन में ब्लैक एक्सटीरियर के साथ मौजूदा सिल्वर स्किड प्लेट्स को बरकरार रखा जाएगा। टेलगेट पर क्रोम फिनिशिंग में बोल्ड एयरक्रॉस लिखा होगा।
इसके साथ ही स्पोर्टी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, काले रंग में 'डार्क एडिशन' बैज और केबिन में कंट्रास्टिंग रेड हाइलाइट्स के साथ प्रीमियम ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री होगी।
इसमें चमकदार सिल प्लेट्स और एम्बिएंट फुटवेल लाइटिंग भी मिलेगी। गाड़ियों की कीमत मौजूदा मॉडल से 30,000 से 40,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है।