सिट्रॉन एयरक्रॉस X के लिए बुकिंग शुरू, जानिए कितने पैसे देने होंगे
क्या है खबर?
सिट्रॉन ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एयरक्रॉस X की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। हाल ही में सिट्रॉन C3 और बेसाल्ट में जारी किए गए X अपडेट की तरह एयरक्रॉस के वेरिएंट में बदलाव को दर्शाता है। यह टॉप-स्पेक ट्रिम में नए फीचर्स जोड़ता है और इस मिडसाइज SUV की कीमत को और भी किफायती बनाता है। इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।
फीचर
ये मिलेंगे एयरक्रॉस X में फीचर
सिट्रॉन की ओर से जारी किए एक टीजर में इस अपडेटेड SUV के नए गहरे हरे रंग विकल्प की झलक दिखाई गई है। साथ ही, टेलगेट पर नई 'X' बैजिंग दिए जाने की उम्मीद है। टीजर से पुष्टि होती है कि क्रूज कंट्रोल आखिरकार फीचर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एयरक्रॉस X में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग, LED फॉग लैंप, अपडेटेड इंटीरियर ट्रिम, ऑटो-डिमिंग IRVM, वैकल्पिक 360-डिग्री कैमरा और लेदरेट डैशबोर्ड होने की संभावना है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
कार निर्माता के इन-कार AI असिस्टेंट को जोड़ने की उम्मीद है, जो वॉयस कमांड, वाहन डाटा और ट्रैफिक के आधार पर मार्गों को अनुकूलित कर सकता है। एयरक्रॉस X बेस ट्रिम में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। उच्च ट्रिम्स में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश की जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।