सिट्रॉन बिक्री बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर दे रही बंपर छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
कार निर्माता सिट्रॉन मौजूदा स्टॉक खत्म करने और बिक्री में इजाफा करने के लिए इस महीने इयर एंड ऑफर के तहत गाड़ियों पर जबरदस्त छूट दे रही है। इस छूट में C5 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और eC3 EV के साथ हाल ही में लॉन्च हुई बेसाल्ट कूपे-SUV पर भी बचत करने का मौका दे रही है। कंपनी ने पिछले 6 महीनों में 3,886 गाड़ियां बेची हैं। ज्यादा ऑफर देकर कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।
बेसाल्ट पर मिल रही इतनी छूट
सिट्रॉन बेसाल्ट की बिक्री लगातार घट रही है। इसे अगस्त में 579, सितंबर में 341, अक्टूबर में 221 और नवंबर में 47 ग्राहक मिले। कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कूपे-SUV पर 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसकी कीमत 7.99-13.95 लाख रुपये के बीच है। एयरक्रॉस की 6 महीने में औसतन बिक्री 98 रही है। इस कारण गाड़ी पर 1.75 लाख रुपये तक छूट दी जा रही है। इसकी कीमत 8.49-14.55 लाख रुपये के बीच है।
C3 को खरीदना हुआ आसान
सिट्रॉन C3 की बिक्री भी पिछले 6 महीने में खास नहीं रही है। इस दौरान कुल बिक्री 1,474 रही है। लिहाजा गाड़ी इस महीने 1 लाख रुपये तक की बचत के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.16-10.27 लाख रुपये के बीच है। कार निर्माता की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 की पिछले 6 महीने में औसतन बिक्री 105 रही है। अब यह 80,000 रुपये की छूट के साथ आ रही है। इसकी कीमत 12.76-13.56 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।