सिट्रॉन ला रही बेसाल्ट का इलेक्ट्रिक मॉडल, टेस्टिंग में दिखी झलक
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में इस साल की शुरुआत में नई बेसाल्ट SUV-कूपे को उतारा था। अब लग रहा है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी चल रही है। दरअसल, हाल ही में बेसाल्ट के एक टेस्ट म्यूल को आवरण के साथ देखा गया है, जिसमें बिक्री पर मौजूद मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव नजर आए हैं। तस्वीरों में बिना ग्रिल के नए डिजाइन का फ्रंट बंपर और अपडेटेड एयर डैम नजर आए हैं।
ICE मॉडल से क्या होगा अलग?
सिट्रॉन बेसाल्ट EV में नए अलॉय व्हील या एयरो व्हील कैप भी दिया जा सकता है, जो वायु प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करेगा। साथ ही चार्जिंग पोर्ट को पीछे बाएं फेंडर पर रखा जा सकता है। इसके अलावा आगामी इलेक्ट्रिक कार का बाकी हिस्सा ICE मॉडल के समान ही नजर आता है। इसमें हेडलैंप, रैपअराउंड टेल लैंप, दरवाजे के हैंडल, कूपे जैसी छत और कार की समग्र प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
400 किलोमीटर की रेंज देने वाली होगी बैटरी
इंटीरियर की बात करें तो यह ICE मॉडल के जैसा होगा, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा होगी। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक कार में लगभग 35kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो लगभग 400 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत मौजूदा eC3 की शुरुआती 11.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।