सिट्रॉन की गाड़ियों की कीमत में हुई भारी कटौती, कब तक उठा सकते हैं फायदा?
सिट्रॉन ने भारत में अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके चुनिंदा मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने सिट्रॉन C3 पर 17,000 रुपये कम कर दिए हैं, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये से घटकर 5.99 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है। अब इसे 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये नई कीमतें केवल अप्रैल महीने के लिए लागू हैं।
इन गाड़ियों में पेश किया ब्लू एडिशन
फ्रांसीसी कार निर्माता ने C3 हैचबैक और e-C3 इलेक्ट्रिक कार का ब्लू लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है। नया एडिशन फील और शाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसमें बॉडीलाइन और रूफ ग्राफिक्स के साथ नई कॉस्मो ब्लू कलर स्कीम मिलेगी। साथ ही इनमें एयर प्यूरीफायर, इल्यूमिनेटेड कप होल्डर, सिल प्लेट, कस्टमाइज्ड सीट कवर, नेक रेस्ट और सीट-बेल्ट कुशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। सिट्रॉन e-C3 की शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
मौजूदा ग्राहक उठा सकते हैं यह भी फायदा
सिट्रॉन अपनी वर्षगांठ के मौके पर मौजूदा ग्राहकों के लिए इस महीने मुफ्त कार स्पा की पेशकश भी कर रही है। इसके अलावा, कार निर्माता ने एक रेफरल कार्यक्रम पेश किया है, जिसके तहत मौजूदा ग्राहक प्रत्येक नए खरीदार लाने पर 10,000 रुपये का वाउचर प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपना बिक्री नेटवर्क बढ़ाने की योजना बना रही है। सिट्रॉन का इस साल के अंत तक 200 बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट स्थापित करने का लक्ष्य है।