सिट्रॉन C3 का सेफ्टी के मामले में रहा बहुत खराब प्रदर्शन, मिली जीरो-रेटिंग
कार निर्माता सिट्रॉन की C3 कार ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। सेफ्टी के लिहाज से किए गए इस टेस्ट में इस गाड़ी को जीरो-रेटिंग मिली है। सिट्रॉन C3 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 12.21 अंक हासिल किए हैं, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में हैचबैक को 5.93 अंक मिले हैं। इसका टेस्ट म्यूल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एक सीटबेल्ट लोड लिमिटर, ESC और एक सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस था।
सिट्रॉन C3 में मिलते हैं ये फीचर्स
सिट्रॉन C3 के भारत-स्पेक में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों पावरट्रेन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह लाइव, फील और शाइन वेरिएंट में उपलब्ध है और शाइन वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ आता है। इसके अलावा, फ्रंट फॉग लैंप, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर के फीचर्स भी मिलते हैं और इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।