सिट्रॉन और जीप की गाड़ियां 30 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
दिग्गज वाहन निर्माता स्टेलेंटिस ने आज (23 अप्रैल) को सिट्रॉन के सभी मॉडल्स और जीप की चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में इजाफे की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 30 अप्रैल से लागू होगी। बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों का हवाला देते हुए कंपनी कीमतों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मूल्य वृद्धि से सभी मॉडलों पर 4,000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
सिट्रॉन के सभी मॉडल होंगे महंगे
स्टेलेंटिस भारत में सिट्रॉन ब्रांड के तहत कई मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें C3 हैचबैक, C3 एयरक्रॉस, C5 एयरक्रॉस SUV और इलेक्ट्रिक कार eC3 शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत 6.16 लाख रुपये से 37.67 लाख रुपये के बीच है। सिट्रॉन ने अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में भी कटौती की है। सिट्रॉन C3 पर 17,000 रुपये कम कर दिए हैं, जबकि C3 एयरक्रॉस 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है।
कम्पास और मेरिडियन की कीमत में होगा इजाफा
जीप के जिन मॉडल्स की कीमत में इजाफा होगा, उनमें जीप कम्पास और मेरिडियन शामिल हैं। इस महीने एंट्री मॉडल कम्पास पर 1.55 लाख रुपये तक का जबरदस्त फायदा उठाया जा सकता है। जीप मेरिडियन की खरीद पर 2.80 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट, 3 साल का मुफ्त रखरखाव पैकेज शामिल है। कम्पास की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये और मेरिडियन की 33.6 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।