LOADING...
शेवरले सिल्वरैडो EV ने रेंज का रिकॉर्ड तोड़ा, एक बार चार्ज में चली 1,700 किलोमीटर 
शेवरले सिल्वरैडो EV ने रेंज का रिकॉर्ड तोड़ा (तस्वीर: जनरल मोटर्स)

शेवरले सिल्वरैडो EV ने रेंज का रिकॉर्ड तोड़ा, एक बार चार्ज में चली 1,700 किलोमीटर 

Aug 06, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स (GM) की शेवरले सिल्वरैडो EV ने बिना दोबारा चार्ज किए 1,704.6 किलोमीटर की दूरी तय की है। यह आंकड़ा इसकी आधिकारिक रेंज 793 किलोमीटर से दोगुना से भी ज्यादा है। इससे पहले ल्यूसिड एयर ने 1,205 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाया था। GM की टीम ने यह परीक्षण मिशिगन की सार्वजनिक सड़कों पर किया। गाड़ी को एक बार में नहीं, बल्कि इंजीनियरों ने 1-1 घंटे की शिफ्ट में चलाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया।

बदलाव

कार में नहीं किया गया कोई तकनीकी बदलाव

यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि इस कार में किसी तरह का हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर बदलाव नहीं किया गया। बस, ड्राइवरों को कुछ नई आदतें अपनाने और वाहन की कुछ सेटिंग्स को बदलने की सलाह दी गई थी। उदाहरण के लिए, स्पेयर टायर हटा दिया गया, टायरों का दबाव बढ़ाया गया और क्लाइमेट कंट्रोल बंद रखा गया। ये सभी बदलाव ट्रक के मालिक के मैनुअल में बताए गए अनुमत सीमाओं के अंदर ही किए गए थे।

तरीका

कैसे हासिल की गई इतनी अधिक रेंज?

ड्राइवरों को सलाह दी गई थी कि वे 32 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति बनाए रखें और तेज ब्रेक या अचानक रफ्तार बढ़ाने से बचें। ट्रक में कोई अतिरिक्त यात्री नहीं था, जिससे भार कम रहा। पहियों के एलाइनमेंट में भी थोडा बदलाव किया गया और हवा के प्रतिरोध को घटाने के लिए टोन्यू कवर जोड़ा गया। इन सभी उपायों से बैटरी की ऊर्जा का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हुआ और कार ने रिकॉर्ड रेंज हासिल की।

सीख 

रिकॉर्ड के साथ नई तकनीक की सीख 

GM का कहना है कि यह सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं था, बल्कि इससे उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रदर्शन को समझने का शानदार मौका मिला। टेस्ट के बाद ट्रक को रिचार्ज किया गया और एक 3D प्रिंटर से ट्रॉफी बनाई गई, जो टीम को सम्मान स्वरूप दी गई। कंपनी के अनुसार, हर मील की ड्राइविंग से जो अनुभव मिला, वह भविष्य के मॉडल में नई तकनीक और बेहतर डिजाइन लाने में मदद करेगा।