क्रूज कंट्रोल कार लेना चाहते हैं? आपके पास ये हैं बेहतर विकल्प
आपके ड्राइविंग कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए कार निर्माता कंपनियां एक से एक जबरदस्त फीचर्स देने में लगी हुई हैं। क्रूज कंट्रोल भी इन्ही फीचर्स में से एक है। ऐसे में अगर आप भी क्रूज कंट्रोल वाली कार लेने का प्लान कर रहे है, तो आज के इस लेख में हम आपको पांच ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कम बजट में भी क्रूज कंट्रोल जैसा उपयोगी फीचर देती हैं।
क्या होता है क्रूज कंट्रोल?
क्रूज कंट्रोल का फीचर लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपके ड्राइविंग कंफर्ट को बढ़ाने में मदद करता है। स्टीयरिंग पर आपको क्रूज कंट्रोल का एक बटन दिया जाता है जिसको ऑन करने के बाद एक्सीलेरेटर पैडल पर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ती। आपकी गाड़ी एक तय स्पीड पर सेट हो जाती है। जब-तक आप ब्रेक को दुबारा नहीं दबाते, तब-तक ये फीचर एक्टिवेट रहता है और ब्रेक पर पैर रखते ही ये निष्क्रिय हो जाता है।
मारुती स्विफ्ट
मारुती स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू होकर 8.56 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको कम्फर्ट से लेकर कनवीनियंट तक के कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है। मारुती स्विफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी में आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही प्रकार के गियर विकल्प देखने को मिलते हैं।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होकर 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको पेट्रोल टर्बो चार्ज और नार्मल पेट्रोल-डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। हलांकि, अभी अल्ट्रोज में आपको ऑटोमैटिक गियर का विकल्प देखने को नहीं मिलता है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ी है। जिसकी शरुआती कीमत 6.92 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 11.78 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको दोनों ही पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प देखने को मिलते है, साथ ही साथ यह गाड़ी ऑटोमैटिक गियर के साथ भी आती है। इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते है।
मारुति विटारा ब्रेजा
ब्रेजा मारुती की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 11.41 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है। हालांकि, इस गाड़ी में आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही गियर बॉक्स का विकल्प देखने को मिलता है। मारुती के भरोसे और दमदार सर्विस नेटवर्क के कारण यह गाड़ी अक्सर टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में बनी रहती है।
हुंडई i20
हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे फीचर रिच कार है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.85 लाख एक्स शोरूम से लेकर 11.34 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाड़ी में दोनों ही पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है, साथ ही साथ यह गाड़ी ऑटोमैटिक गियर भी देखने को मिलता है। हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की होने के बावजूद भी इलेक्ट्रिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है।