Page Loader
चंडीगढ़ की कंपनी ने लॉन्च किया लग्जरी सुविधाओं वाला मोटरहोम, जानिए क्या है इसमें खास 
चंडीगढ़ की कंपनी ने लग्जरी सुविधाओं वाला मोटरहोम लॉन्च किया है (तस्वीर: JCBL)

चंडीगढ़ की कंपनी ने लॉन्च किया लग्जरी सुविधाओं वाला मोटरहोम, जानिए क्या है इसमें खास 

Feb 29, 2024
04:49 pm

क्या है खबर?

चंडीगढ़ के JCBL ग्रुप ने पहियों पर चलने वाला पहला लग्जरी घर मोटरहोम लॉन्च किया है, जिसे मनोरंजक वाहन (RV) नाम दिया है। यह लंबी कैंपिंग यात्रा के लिए आवश्यक कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। भारत बेंज चेसिस पर आधारित यह मोटरहोम निजी ग्राहकों के लिए कंपनी की पहली पेशकश है। ग्राहकों के पास ऑर्डर के समय अपनी पसंद की चेसिस को चुनने की सुविधा है। इस मोटरहोम को 80 प्रतिशत तक कस्टमाइज किया जा सकता है।

एक्सटीरियर 

मोटरहोम का एक्सटीरियर का ऐसा है डिजाइन 

कैंपिंग वैन एक लग्जरी मिनी बस जैसा दिखता है, जो 10-मीटर लंबे भारत बेंज चेसिस पर बनाया गया है। मोटरहोम के बाहरी हिस्से को बाहर कैंपिंग के दौरान आराम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें धूप से बचने के लिए एक बड़ी इलेक्ट्रिक शामियाना, फिसलन से बचने के लिए एक रबर ट्रेड एंट्री स्टेप और एंट्री गेट्स के लिए साइड स्टेप्स शामिल हैं। मोटरहोम का इंटीरियर काफी आकर्षक है, जिसे कॉर्कवुड फ्लोरिंग के साथ डिजाइन किया है।

इंटीरियर 

मोटरहोम के अंदर मिलती हैं ये सुविधाएं 

मोटरहोम के केबिन में एक रसोईघर, एक वॉशरूम और आराम के लिए एक किंग साइज बेड भी दिया है। यह वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान करता है। रसोईघर में रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केतली, सिंगल बाउल सिंक, बरतन के लिए अलमारियां और कटलरी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वॉशरूम में एक अलग शॉवर एरिया और एक टॉयलेट वेस्टिबुल है। इसके अलावा, यह टेलिस्कोपिक सीढ़ी, बंक बेड, प्रीमियम 5.1 साउंड सिस्टम के साथ 42-इंच TV के साथ आता है।